नौकर ही निकला चोर, लाखों की नगदी व सामान बरामद

0
668
File Photo: Crime

हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइन्स कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन्स कोतवाली पहुंचे एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी ने शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा किया। चोर कोई और नही घर का वफादार नौकर ही निकला। पुलिस ने आरोपी नौकर के पास से 7 लाख 15 हजार की नगदी,दो सफेद धातु की टावर नुमा वस्तु, दो लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, दो सिक्के व अन्य समान बरामद किया है। पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है। आरोपी का नाम अमर सिंह पुत्र नानकु निवासी ग्राम धीर मजरा गांव निवासी बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र के आबकारी गोदाम के पास आर्किटेक्ट के बंद मकान में अज्ञात चोर ने लाखों की नगदी समेत चांदी की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित अमनीश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस और सीआईयू कि टीम चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस को घर के ही नौकर पर शक हुआ और शक के आधार पर पुलिस ने नौकर अमर सिंह से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की पूरी घटना कबूल कर ली। आरोपी अमर सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने सात लाख पंद्रह हजार की नगदी समेत सिक्के भी बरामद कर लिए हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपी अमन पिछले लम्बे समय से नौकर बनकर घर में रह रहा था। परिवार के लोग भी अमन पर विश्वास करते थे। जिसका फायदा उठाकर उसने पूरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।