उत्तराखंड: 61 अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की सेवा समाप्त

0
286
डॉक्टरों

उत्तराखंड सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में कार्यरत 61 चिकित्सा अधिकारियों जो अपनी तैनाती स्थल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे, की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

विभाग की अपर सचिव अमनदीप कौर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त अनुपस्थित चल रहे चिकित्साधिकारियों द्वारा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा नियमावली 2014 के भाग 6 की शर्तों को पूर्ण नहीं किया गया है। अनुपस्थिति के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से नोटिस दिए जाने के बाद भी इन लोगों ने न तो कोई उत्तर दिया और न ही कार्यभार ग्रहण किया। ऐसे में अनुपस्थित चल रहे चिकित्साधिकारियों की अनुपस्थिति की अवधि से इन्हें राजकीय सेवा से हटा दिया गया है जिसकी राज्यपाल द्वारा भी अनुमति दे दी गई है। इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है।