दुर्घटनाः बदरीनाथ हाईवे में मलबे में दबी बस, 7 लोगों की मौत

0
472

(चमोली) प्रदेशभर में रुक रुककर हो रही बारिश कहर बरपा रही है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भूस्‍खलन होने से तीर्थयात्रियों की एक बस मलबे में दब गई। इसमें सात यात्रियों के मरने की सूचना है, बताया जा रहा है कि बस में 13 लोग सवार थे। यात्री बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थी।

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। तीर्थयात्री एक बस से बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान लामबगड़ के पास पहाड़ी से बस के ऊपर बोल्‍डर गिरने लगे। कुछ ही देर में बस मलबे में दब गई। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
रेस्‍क्‍यू आपरेशन चालकर छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। घायलों यात्रियों को पांडुकेश्वर चिकित्सालय लाया गया है। वहीं, अभी कुछ मलबे में फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, हादसे में सात यात्रियों की मरने की आशंका हैं।