पुलिस अभिरक्षा में खड़े टैंकर से सात हजार लीटर डीजल चोरी

0
670

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस की कस्टडी में खड़े एक डीजल के टैंकर से सात हजार लीटर डीजल चोरी हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हडकंप मचा है।

बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी आला अफसरों को भी लग गई है। दरअसल कुछ समय पहले गंगनहर पुलिस ने इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से डीजल चोरी करते हुए आठ तेल चोरों को रंगे हाथ पकड़ा था यह चोर रात के समय खेत में तेल की पाइप लाइन काटकर डीजल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो कार, पाइप लाइन काटने के औजार सहित चोरी किया हुआ सात हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर बरामद किया था। यह टैंकर तभी से पुलिस की कस्टडी में खड़ा हुआ था।

गुरुवार को जब इंडियन ऑयल की टीम सैम्पल लेने के लिए कोतवाली गंगनहर पहुंची तो खुलासा हुआ की टैंकर खाली हो चुका है यानी की सारा तेल चोरी हो चूका था। इंडियन ऑयल के अधिकारी के सामने इस बात का खुलासा होते ही कोतवाली प्रभारी के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तुरंत सीओ रुड़की को मामले की जानकारी दी। सीओ रुड़की कोतवाली गंगनहर पहुंचे और मामले को निपटाने में लग गए कोतवाली गंगनहर पुलिस की कस्टडी में खड़े इस डीजल के टैंकर से डीजल चोरी का आरोप गंगनहर पुलिस पर ही लग रहा क्योंकि गंगनहर कोतवाली के आस पास के दुकानदार दबी आवाज में बता रहे हैं कि इस टैंकर से रोजाना डीजल चोरी करके पुलिस की ही गाड़ियों में डाला जाता था।

एक दुकानदार ने पुलिस के द्वारा डीजल चोरी करने का एक वीडियो भी बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने उस दुकानदार को फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। इसीलिए कोतवाली के आस पास के दुकानदार खुलकर पुलिस के बारे में कहने से बच रहे है लेकिन दबी आवाज में कह रहे है कि टैंकर का तेल पुलिस ने ही चोरी किया है। बनाया गया वीडियो भी एक दुकानदार ने उपलब्ध करा दिया है।

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है की गंगनहर कोतवएक पुलिसकर्मी किस तरह से कस्टडी में खड़े टैंकर से बाल्टी भर-भर कर डीजल निकाल रहा है। टैंकर से डीजल चोरी का यह वीडियो जिलाअधिकारी दीपक रावत के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत ही अपर उपजिलाअधिकारी रुड़की को तत्काल रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस की कस्टडी में खड़े तेल टैंकर से तेल चोरी होने के मामले की गहनता से जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा और साथ ही एसएसपी हरिद्वार को भी एक पत्र के द्वारा जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।