सत्रह प्रवासी लौटे पौड़ी, 12 की जांच, किसी को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं

0
583
सतपाल महाराज
पौड़ी,  कोरोना वायरस के कोहराम के बीच विभिन्न देशों से 17 प्रवासी जिले में लौटे हैं। इनमें से12 लोगों का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। शेष पांच  की तलाश की जा रही है। अब तक इस वायरस को लेकर जिले में 24 लोगों की जांच की गई है। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। एसीएमओ डॉ. आशीष गुसांई ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पौड़ी जिले के स्वास्थ्य विभाग को मलेशिया, सिंगापुर, जापान सहित विभिन्न देशों से लौटे 17 लोगों की सूची भेजी है। स्वास्थ्य विभाग ने 12 लोगों को ट्रेस कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया है। इनमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें शेष पांच लोगों की तलाश कर रही हैं।
एसीएमओ डा. आशीष गुसांई ने बताया कि दुनिया के विभिन्न देशों से जिले में यमकेश्वर, कोटद्वार, दुगड्डा, कोट, पाबौ सहित अनेक क्षेत्रों के प्रवासी लोग लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण के लिए जिले में 15 टीमें गठित की हैं। समस्त टीमों की बैठक 16 मार्च को होगी।