जोशीमठ भू धंसाव : मूसलाधार बारिश और कड़ाके की ठंड में धरना जारी

0
320

मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बाद सोमवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश से जहां भू धंसाव की चपेट में आए जोशीमठ के परिवार सहमे हुए थे वहीं भू धंसाव की आशंका से भयभीत नगरवासियों का धरना-प्रदर्शन का क्रम आज भी जारी रहा। वार्डवार धरना क्रम के अनुसार लोअर बाजार-नरसिंह मंदिर वार्ड से भारी बारिश के बावजूद लोग धरना स्थल तहसील प्रांगण पहुंचे।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति पिछले 14 महीनों से जोशीमठ क्षेत्र में बढ़ रही दरारों और भू धंसाव के कारण घर,मकानों व गौशालाओं को होने वाले नुकसान को लेकर सरकार को न केवल चेतावनी दी जाती रही बल्कि कई बार आपदा सचिव ओर मुख्यमंत्री से भेंट कर समय रहते ठोस कदम उठाने का आग्रह किया जाता रहा, लेकिन सरकार तब हरकत में आई जब नगर में तबाही शुरू हो गई।

बीती तीन जनवरी से शुरू हुए भू धंसाव त्रासदी के बाद आज तक भी प्रभावितों के स्थाई पुनर्वास/विस्थापन,मुवावजा सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सका,और लोग अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं।

कड़ाके की ठंड, ऊपरी इलाकों में हिमपात और जोशीमठ नगर में मूसलाधार बारिश के कारण जहां बाज़ार में भी सन्नाटा पसरा है वहीं भू धंसाव पीड़ित और खतरे की आशंका से डरे सहमे नगरवासी धरना/प्रदर्शन को विवश हैं।

सोमवार को भी तहसील प्रांगण में आयोजित धरना प्रदर्शन में जनगीतों की हुंकार के साथ जोरदार नारेबाजी होती रही। एनटीपीसी की परियोजना ओर हेलंग बाइपास को बन्द करने, स्थाई पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करने, लोगों को भूमि ओर मकानों का मुआवजा सहित अन्य ज्वलन्त समस्याओं पर चर्चा केंद्रित रही।

नरसिंह मंदिर-लोअर बाज़ार वार्ड से महिला मंगल दल अध्यक्ष अरुणा नेगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की तो जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, सचिव/प्रवक्ता कमल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष संजय उनियाल, कामरेड इंद्रेश मैखुरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फर्स्वाण, नगर अध्यक्ष हरेन्द्र राणा,पीसीसी सदस्य हरीश भण्डारी,रजनीश पंवार,लक्ष्मी लाल के अलावा सतीश भट्ट, सरजीत राणा, राजेश भट्ट, हरीश सती, उमेश नंबूरी सहित अनेक लोग धरना-प्रदर्शन में मौजूद रहे।