लाइन चोक होने से सड़क पर फैला सीवर का पानी

0
988

हरिद्वार। बुधवार को हुई तेज बारिश से जलभराव के कारण ज्वालापुर स्थित मण्डी कुंआ क्षेत्र में सीवर लाईन चोक हो गई। सीवर का गंदा पानी दिन भर सड़क पर बहता रहा। पास ही स्थित दरगाह के नजदीक सड़क पर दिन भर गंदगी बहती रही। पास ही शाम के समय लगने वाले बाजार मे खरीदादारी के लिए काफी लोग पहुंचते हैं, सीवर की गंदगी सड़क पर बहने के कारण दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि सूचना दिए जाने के बाद भी कई घंटे तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय निवासी छम्मनपीर ने बताया कि रमजान माह चल रहा है। रमजान शुरू होने से पूर्व नगर निगम व जल संस्थान के अधिकारियों ने व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने के दावे किए थे लेकिन जरा सी बरसात ने ही विभागों के दावों की पोल खोल कर रख दी। शाहनवाज मंसूरी ने कहा कि पूरे इलाके में सीवर उफनने की समस्या बनी रहती है। जलसंस्थान को कई बार इस संबंध में अवगत भी कराया गया। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।