सीवर का पानी तीर्थनगरी को बना रहा बदरंग

0
562

ऋषिकेश। नगर क्षेत्र में लापरवाह सफाई कर्मियों द्वारा नालियों से नियमित कूड़ा न निकालने से बंद नालियों के ऊपर से बहता गंदा पानी तीर्थनगरी को बदरंग बना रहा है।
नगर के देहरादून रोड़ स्थित रामा पैलेस पर थियेटर से सटी गली की नाली से बहकर गंदा पानी लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। इससे थियेटर में आने वाले दर्शकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अनेकों स्थानों मे कुछ ऐसी ही तस्वीरे दिखाई दे रही हैं। पालिका की अनदेखी के चलते देहरादून रोड़ ,आर्दश नगर,भैरव कालौनी,शांति नगर मे खासतौर पर सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सफाई कर्मी नियमित सफाई करने नहीं आते और घरों से निकलने वाला कूड़ा समय से न उठने से नालियों में एकत्र होकर उन्हें बंद कर रहा है। सफाई कर्मियों की शिकायत कई बार क्षेत्रीय सफाई नायक और अधिकारियों से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई, जिससे वे गंदगी में रहने को मजबूर हैं। नगर पालिका परिषद के ईओ महेंद्र यादव से जब सफाई कर्मियों की लापरवाही के बारे में पूछा तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि शीघ्र ही उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जायेगी।