सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे 26 जून से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर

0
919

अफ्रीकी द्वीप-समूह देश सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे कल से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी 26 जून को राष्ट्रपति डैनी फॉरे 11:10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

सेशल्स के राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सेशेल्स देश के राष्ट्रपति इन दिनों भारत दौरे पर हैं। जिसके चलते आगामी 26 जून को सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे उत्तराखंड पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार 26 जून को राष्ट्रपति डैनी फॉरे 11:10 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे राजभवन के लिए रवाना होंगे, राजभवन में कुछ समय रुकने के बाद डैनी फॉरे मसूरी होते हुए टिहरी जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम होगा। 27 जून को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर वे एफआरआई में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । जिसके बाद बाद शाम 5:50 पर राष्ट्रपति डैनी फॉरे वापसी के लिए जौलीग्रांट के लिये रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस प्रशासन किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता । ऐसे में विदेश से आने वाले राष्ट्रपति की सुरक्षा मानकों के अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

इस मामले पर जानकारी देते हुए डीआईजी गढ़वाल रेंज पुष्पक ज्योति ने बताया कि, “सेशेल्स के राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए आधा दर्जन से ज्यादा एसपी, डिप्टी एसपी सहित 17 इंस्पेक्टर,105 दरोगा,22 हेड कॉन्स्टेबल,433 कॉन्स्टेबल,23 महिला कांस्टेबल,और 2 कंपनी पीएसी के साथ ही एलआईयू और प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात किये जायेंगे । जिससे कि राष्ट्रपति की सुरक्षा पूरी तरह चाक चौबंद रहे।”