एयर वारियर एसजीटी रिजवी ने देश के लिए जीता रजत पदक

0
661

नई दिल्ली,  आईएएफ शूटिंग टीम के एसजीटी शाहजर रिजवी ने दक्षिण कोरिया में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में देश के लिए रजत पदक जीता है।

रक्षा मंत्रालय के विंग कमाण्डर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविन्द सिन्हा के अनुसार एसजीटी रिजवी ने कार्यक्रम में 10 एम व्यक्तिगत एयर पिस्टल में पदक जीता। एयर वारियर केवल 0.2 अंक से स्वर्ण पदक चूक गये। स्वर्ण पदक विजेता रूस के आर्टिम चेर्नूसोव ने 240 अंक बनाए, जबकि रिजवी ने अंतिम दौर में 239.8 अंक बनाए। यह गर्व की बात है कि तीन वायु योद्धा उक्त चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

सिन्हा ने बताया कि इससे पहले एसजीटी रिजवी ने अपना पहला आईएसएसएफ विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 03 मार्च, 2018 को मैक्सिको के गुआडालाजारा में 10 एम एयर पिस्टल समारोह में स्वर्ण पदक जीता। एसजीटी रिजवी ने क्रिश्चियन रीट्ज को हराकर फाइनल में 242.3 अंक का विश्व रिकार्ड स्कोर बनाया था और जर्मनी के 239.7 अंक रहे। वायु योद्धा राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में वायुसेना का प्रतिनिधित्व कर रहा है।