उर्मिला के लिए प्रचार किया शबाना आजमी ने

0
831

मुंबई, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं उर्मिला मातोंडकर के लिए बालीवुड सितारों में से पहला समर्थन शबाना आजमी की ओर से मिला है। शबाना आजमी ने उर्मिला के लिए प्रचार में भी हिस्सा लेते हुए कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और उर्मिला की जीत की अपील की।

शबाना आजमी और उर्मिला ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। शेखर कपूर निर्देशित फिल्म मासूम में जहां शबाना आजमी मुख्य भूमिका में थीं, वहीं उर्मिला ने इस फिल्म में बाल कलाकार की हैसियत से काम किया था। इस फिल्म में उर्मिला पर फिल्माया गया गाना- लकडी की काठी, काठी का घोड़ा… काफी लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म के बाद शबाना आजमी और उर्मिला ने फिल्म भावना और फिर तहजीब फिल्म में साथ काम किया। तहजीब में शबाना और उर्मिला के साथ दीया मिर्जा ने भी काम किया था।

चुनावी प्रचार के बाद उर्मिला ने शबाना आजमी के प्रति सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया, तो शबाना आजमी ने उनको जीत का आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जाहिर कर दी कि वे एक अच्छी सांसद साबित होंगी। उर्मिला के भाग्य का फैसला मतदाता आगामी 29 अप्रैल को करेंगे, जब चौथे चरण के मतदान में मुंबई में वोट पड़ेंगे। मुंबई उत्तर सीट पर उर्मिला का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी से हो रहा है।