शबाना-जावेद ने रद्द किया पाक दौरा

0
661

मुंबई,  कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने अपनी प्रस्तावित कराची यात्रा रद्द कर दी है। जावेद अख्तर ने रद्द करने की सूचना सोशल मीडिया पर दी। कराची के संगठन कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना आजमी के पिता और मशहूर शायर कैफी आजमी की याद में दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया था, जिसमें भाग लेने के लिए जावेद अख्तर और शबाना आजमी को निमंत्रित किया गया था।

इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए शबाना-जावेद आगामी 22-23 फरवरी को कराची जाने वाले थे। इस आयोजन को लेकर एक और सूचना मिल रही है कि जावेद-शबाना का दौरा रद्द होने के बाद अब इस समारोह को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है। कल दोपहर को पुलवामा में हुए इस आतंकवादी हमले के विरोध में फिल्म इंडस्ट्री ने भी एकजुटता के साथ इसकी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।