महेश भट्ट की बेटी शाहीन ‘डिप्रेशन’ पर लिखेंगी किताब

0
773

नई दिल्ली,  फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी शाहीन ‘अवसाद’ पर किताब लिखने जा रही हैं। इस बात की पुष्टि सोनी राजदान ने की है।

सोनी राजदान ने बताया कि शाहीन एक अच्छी लेखिका हैं। उन्होंने किताब लिखना शुरू कर दिया है। सोनी राजदान ने बताया कि शाहीन अपनी किताब के माध्यम से लोगों को बताएंगी की जैसी भी स्थिति हो, उसको हमेशा स्वीकार करना चाहिए। अगर किसी को कोई मानसिक समस्या है तो उसे एक्सेप्ट करना चाहिए। सोनी ने आगे बताया कि शाहीन ने हमें इस विषय पर लिखने के बारे में बात की थी तो हम उसके फैसले से बहुत खुश हुए थे। यह बहुत बहादुरी का काम है कि वह इस तरह की समस्या पर काम कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि शाहीन ने एक बार अपने डिप्रेशन के दौरान के अनुभवों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया था।