शाहिद कपूर के घर फिर नन्हा मेहमान

0
641

शाहिद कपूर के जीवन में एक बार फिर खुशियां दस्तक दे रही हैं। शाहिद एक बार फिर पापा बनने वाले हैं। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा ने इंस्टाग्राम पर बहुत मज़ेदार तरीके से अपने दूसरे बच्चे की खबर दी। शाहिद-मीरा की बेटी मीशा की तस्वीर के साथ लिख दिया बिग सिसटर यानि अब छोटी सी मीशा बनने वाली हैं बड़ी बहन। इस पर शाहिद ने कहा कि वो तस्वीर उन्हें बेहद पसंद है। वो इस खुश खबरी को सबसे बांटना चाहते थे।

शाहिद कपूर की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई और अगले साल 26 अगस्त 2016 में उनकी बेटी मीशा उनके घर की रौनक बनी। मीशा अभी 1.8 साल की है। ऐसे में छोटी सी मीशा जल्द ही दीदी बन जाएंगी।

हाल ही में शाहिद को पद्मावत फिल्म के लिए दादा साहेब फालके अवॉर्ड मिला जिसे उन्होंने अपनी पत्नी मीरा को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा मीरा ने एक साल इस फिल्म की वजह से उन्हें झेला है। ये वाकई आसान नहीं है। फिल्म पद्मावत के लिए ये मेरा पहला अवॉर्ड है। तो शाहिद कपूर के लिए हुई न ये दोहरी खुशी।