फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के लिए दून आएंगे शाहिद कपूर

0
739

फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के बाद एक बार फिर अभिनेता शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री क्यारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में होगी।

उत्तराखंड के लिए फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से 2018 काफी अच्छा रहा। कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई। 2019 में भी कई फिल्में उत्तराखंड में शूट के लिए पाइप लाइन पर हैं।

इसी क्रम में सबसे पहले अभिनेता शाहिद कपूर अपनी फिल्म कबीर सिंह के शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इंप्रेशन ग्रुप से जुड़े और फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि संभवत: 15 जनवरी के आसपास फिल्म की शूटिंग होगी।

उन्होंने बताया कि शूटिंग मसूरी, कैम्पटी फॉल और देहरादून की लोकेशन में होगी। यहां करीब पांच दिन तक फिल्म की शूटिंग होगी। उन्होंने बताया कि 25 से 30 दिसंबर के बीच फिल्म से जुड़े लोगों ने लोकेशन की रैकी की थी। उन्हें यह लोकेशन काफी पसंद आई है।

मयंक ने बताया कि इसके अलावा भी कई फिल्में उत्तराखंड में शूट होनी हैं। बताया कि 21 जून को फिल्म रिलीज की जाएगी। बता दें कि फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के लिए एक बार पहले भी शाहिद कपूर देहरादून और मसूरी आ चुके हैं।