शाहरुख-माधुरी की जोड़ी फिर से

0
1303

मुंबई, कई फिल्मों में काम कर चुकी शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक बार फिर साथ काम कर सकती है। जानकारी मिल रही है कि निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी नई फिल्म के लिए इन दोनों को अप्रोच किया है। जानकारी के अनुसार, मधुर ने काफी समय पहले शाहरुख खान को अपनी नई फिल्म इंस्पेक्टर गालिब का प्रस्ताव दिया था।

सूत्र बता रहे हैं कि शाहरुख खान की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब चर्चा है कि इसी फिल्म में हीरोइन के लिए मधुर ने माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि हाल ही में मधुर भंडारकर और माधुरी के बीच मुलाकात हुई और इस दौरान इस फिल्म की योजना को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, माधुरी को कहानी पसंद आई है, लेकिन अभी तक अंतिम तौर पर उन्होंने इसके लिए मंजूरी नहीं दी है। अगर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित इस फिल्म के लिए मान जाते हैं, तो मधुर पहली बार इन दोनों को लेकर फिल्म बनाएंगे। म

धुर भंडारकर की बतौर निर्देशक पिछली फिल्म इंदु सरकार थी, जो विवादों में घिर गई थी और बाक्स आफिस पर फिल्म को सफलता नहीं मिली थी। शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है, संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास, राकेश रोशन की फिल्म कोयला, केसी बोकाड़िया की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम और राहुल रवैल की फिल्म अंजाम में साथ काम किया है। इन फिल्मों में देवदास और दिल तो पागल है को बाक्स आफिस पर बड़ी सफलता मिली थी, जबकि कोयला, हम तुम्हारे हैं सनम, अंजाम को असफलता का सामना करना पड़ा था।

माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंक का प्रमोशन कर रही हैं। करण जौहर की इस मल्टीस्टारर फिल्म में माधुरी लंबे समय बाद संजय दत्त के साथ नजर आएंगी, तो दूसरी ओर शाहरुख खान ने पिछले साल रिलीज हुई अपनी फिल्म जीरो की बाक्स आफिस नाकामयाबी के बाद कोई नई फिल्म अभी तक घोषित नहीं की है।