शाहरुख खान के साथ फिल्म नहीं बनाएंगे भंसाली

0
555

कुछ दिनों पहले चर्चा गरम थी कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान देवदास के बाद एक बार फिर साथ काम करेंगे। खुद शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस तरह के संकेत दिए थे, लेकिन अब भंसाली की तरफ से इसका खंडन आया है। भंसाली की टीम का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

सन 2007 में शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ के बीच टकराव हुआ था, जिसे लेकर दोनों ने एक दूसरे पर आरोप भी लगाए थे। इसके कई सालो बाद दोनों की फिल्मों का फिर से टकराव हुआ, जब शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले और भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ एक ही दिन रिलीज हुईं। इस बार दोनों सहज रहे। इसके बाद दोनों के बीच रिश्तों में आई तल्खी कम हुई।

शाहरुख खान कुछ ही दिनों पहले भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर भी गए थे। शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था कि, “हम दोनों फिर से साथ काम करने के लिए मौके और कहानी की तलाश कर रहे हैं।” भंसाली की पद्मावती अटकी हुई है और साहिर लुधियानवी के साथ अमृता प्रीतम के रिश्तों को लेकर बनने वाली फिल्म ‘गुस्ताखियां’ भी संकट में घिरी हुई है।