धूम-4 में नज़र आ सकते हैं शाहरुख खान

0
777

नई दिल्ली, बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान आदित्य चोपड़ा की सूपरहिट फिल्म धूम के चौथे संस्करण में खलनायक की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। जैसे कि इसकी पहले की तीन सीरीज में जबर्दस्त स्टंट थे तो इस सीरीज में शाहरुख को स्टंट करते हुए देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।

इसके पहले ‘धूम’ में जॉन अब्राहम, धूम-2 में ऋतिक रोशन और ‘धूम-3’ में आमिर खान खलनायक की भूमिका निभा चुक हैं। ये तीनों ही सीरिज बाक्स ऑफिस पर ब्लाकबस्टर रहीं। इसके गाने और स्टंट ने दर्शकों को खूब लुभाया। इस फिल्म के गाने ‘क्रेजी किया रे’, धूम मचा ले धूम’ आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं।

आदित्य चोपड़ा इन दिनों मल्टीस्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के फर्स्ट लुक के साथ आदित्य धूम-4 की भी आधिकारिक घोषणा कर देंगे। ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान दीवाली पर रिलीज की जा रही हैं इसलिए फिल्म का फर्स्ट लुक भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा।