शाहरुख ने भी माना…

0
471

मुंबई,  शाहरुख खान ने उन खबरों की पुष्टि कर दी है कि जीरो के बाद उनकी नई फिल्म की घोषणा जून में होने जा रही है। अब तक ये खबर शाहरुख खान की कंपनी रेडचिल्ली के सूत्रों के हवाले से आ रही थी। अब इस खबर पर अपनी पहली टिप्पणी में शाहरुख खान ने कहा है कि वे कोशिश करेंगे कि जून में शुरु होने जा रही उनकी फिल्म आम दर्शकों का मनोरंजन करे। बालीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने साथ में जोड़ा कि वे कोशिश करेंगे कि इस बार उनकी टीम वो गलतियां न करे, जिनसे दर्शक निराश होते हैं।

शाहरुख खान ने जीरो की बाक्स आफिस असफलता के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कहा था कि उनको ये मानने में कोई संकोच नहीं है कि कहीं न कहीं उनकी टीम से गलतियां हुई हैं, वे इसके लिए किसी को दोष नहीं देते, क्योंकि ये टीमवर्क होता है।

शाहरुख खान ने कहा था कि जब उनकी कोई फिल्म असफल होती है, तो वे अपने दर्शकों के लिए निराश महसूस करते हैं, जो उनसे अच्छी फिल्म की उम्मीद लेकर सिनेमाघरों में आते हैं। शाहरुख खान ने कहा कि वे अपनी किसी फिल्म को लेकर हमेशा यही कोशिश करते हैं कि दर्शकों का मनोरंजन करने की प्राथमिक जरुरत को पूरा किया जाए, अन्यथा दर्शक किसी भी स्टार की फिल्म को खारिज करने में कोई संकोच नहीं करते। अभी तक जून में शुरु होने जा रही उनकी नई फिल्म को लेकर सूत्रों के हवाले से इस रेस में तीन फिल्मों के प्रस्तावों का नाम है।

पहला प्रस्ताव अंधाधुन वाले श्रीराम राघवन की फिल्म को लेकर है, जो एक एक्शन थ्रिलर है। दूसरा प्रस्ताव मधुर भंडारकर की कामेडी-एक्शन फिल्म इंस्पेक्टर गालिब का है, जो शहंशाह जैसी लाइन पर है और तीसरा प्रोजेक्ट एक साउथ की फिल्म का रीमेक है। दिलचस्प बात ये है कि तीनों प्रस्ताव ऐसे फिल्मकारों की ओर से हैं, जिन्होंने पहले कभी शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया।