अमिताभ की फिल्म ‘बदला’ को शाहरुख की चीलीज एंटरटेनमेंट करेगी प्रोड्यूस

0
765

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान महानायक अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बदला’ को प्रोड्यूस करेंगे। शाहरुख की कंपनी चिलीज एंटरटेनमेंट यह फिल्म अजूर एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेगी।

इस फिल्म में तीन किरदार हैं जिसमें से दो अमिताभ बच्चन और तापशी पन्नू निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लासगो में अमिताभ बच्चन और तापशी पन्नू ने शुरू कर दी है। शूटिंग के लिए लंदन से ग्लासगो पहुंचने पर ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सड़क मार्ग से लंदन से ग्लासगो पहुंचने में साढ़े नौ घंटे लगे..’बदला’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। पहले दिन ही बदला ले लिया यूनिट ने।

‘बदला’ की कहानी दो व्यक्तियों के एक दूसरे से बदला लेने की कहानी है जो उम्र के साथ बड़े हो जाते हैं लेकिन एक समय के बाद उनकी बदला लेने की परिभाषा बदल जाती है। इस फिल्म को ‘कहानी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष निर्देशित कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इनमें मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा, पहेली, कभी अलविदा न कहना, भूतनाथ, भूतनाथ रिटर्न्स हैं।