शाहरुख खान गाएंगे टीम केकेआर के प्रमोशन के लिए

0
623

मुंबई, पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म जीरो को बाक्स आफिस पर मिली असफलता के बाद अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि शाहरुख खान की अगली फिल्म कौन सी होगी। उनकी अगली फिल्म को लेकर तरह तरह की अटकलबाजियों का दौर जारी है। इस बीच शाहरुख खान द्वारा एक बार फिर अपनी गायिकी का शौक पूरा करने को लेकर खबर मिली है।

खबर के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी कोलकाता की टीम केकेआर के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने अपनी आवाज में एक गाना गाया है, जिसे बप्पी लहरी ने संगीतबद्ध किया है। आने वाले दिनों में इस गाने का वीडियो बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से शाहरुख खान अपनी टीम का प्रमोशन करेंगे। इस वीडियो की शूटिंग कोलकाता में ही की जाएगी।

शाहरुख खान इससे पहले अपनी फिल्म जोश में अपुन बोला… गाने में अपनी आवाज दे चुके हैं। शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों में भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म सारे जहां से अच्छा का नाम था, लेकिन बाद में खबर आई कि ये फिल्म शाहरुख खान ने छोड़ दी है। उनकी जगह इस फिल्म में विकी कौशल को कास्ट किए जाने की भी खबर है।

शाहरुख खान को लेकर कुछ दिनों पहले एक खबर ये भी थी कि मधुर भंडारकर ने भी उनको अपनी एक नई फिल्म का प्रस्ताव दिया है, जिसमें उनको पहली बार पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करने का मौका मिल सकता है, लेकिन शाहरुख खान की ओर से इस प्रस्ताव को लेकर अभी तक हां या ना नहीं कहा गया है।