पांडवास के “शकुना दे” ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

0
3508

अपनी नई पेशकश “शकुना दे” के रिलीज होने के हफ्ते भर में ही पांडवास ग्रुप को खुशी की एक और वजह मिल गई है। ग्रुप का ये वीडियो लोगों के बीच काफी सराहा जा रहा है औऱ इस गाने ने इस ग्रुप के अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।एक हफ्ते में इस वीडियो को यू ट्यूब पर एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस कामयाबी पर टीम भी मानती है कि उन्हे खुशी के साथ साथ हैरानी भी है क्योंकि ये कोई डांस नंबर नही ंथा। इसके बावजूद इस वीडियो को इस तरह की सफलता मिलना उत्साह बढ़ाता है।

सूरों से सजा ये म्यूजिक वीडियो किसी भी बॉलिवुड गीत को कड़ी टक्कर दे सकता है। सात मिनट का ये वीडियो अंजलि खरे और इशान डोभाल की आवाज़ों से सजा है। वहीं वीडियो में बाप बेटी के रिश्ते के उतार चढ़ाव से दर्शकों को रबरू कराने का काम अनूप त्रिवेदी और प्रिया अधिकारी ने किया है।

इस वीडियो के निर्देशक कुणाल और इशान न्यूजपोस्ट को बताते हैं कि “अधिकतर गाने पुरुष प्रधान होते हैं लेकिन ये गाना एक बेटी के अपने पिता के साथ रिश्तों की कहानी को बयां करता है।और इसलिये हर आम आदमी इससे अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस कर सकता है। “

इसी साल अपने एलबम फुलौरी की सफलता के बाद टीम ने शकुना दे पर काम करना शुरु कर दिया था। कुणाल कहते हैं कि वीडियों में प्रिया ने जो कुमाउंनी ओढ़नी पहनी है वो वीडियो के आने के बाद से काफी मशहूर हो गई है। इस ओढ़नी को ऋषिकेश के डिजाइनर गणेश व्यास ने बनाया है।

जहां एक तरफ इस गीत को संजोने में करीब करीब 9 महीने का समय लग गया वहीं वीडियो को शूट करने में भी 1 महीने से ज्यादा का समय लगा।वीडियो की शूटिंग अल्मोड़ा के रानीखेत के पंतकोटली गांव में की गई है।इस विडियो में लाला बाज़ार के साथ-साथ अल्मोड़ा की मशहूर खीम सिंह की दुकान को भी दिखाया गया है। कुणाल कहते हैं कि “इस वीडियो में हमने जहां पहली बार 35एमएम कैमरे का इस्तेमाल किया है वहीं पहली बार कलाकारों का प्रोफेशनल मेकप भी कराया गया है जो पिछले दो सीजन में नहीं किया गया था।”

आने वाले दिनो में पांडवास ग्रुप अपने लगातार बढ़ते फैन बेस के लिये शॉर्ट  फिल्में भी बनाने की तैयारी में हैं। जो जरूर उनके चाहने वालों को पसंद आयेंगी।