वेब सीरीज से शमिता शेट्टी भी जुड़ीं

0
909

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी भी अब वेब सीरीज से जुड़ने जा रही हैं। उनकी मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज की शुरुआत अगस्त के दूसरे सप्ताह में होने जा रही है। हरियाणा और अंग्रेजी भाषा की इस कामेडी-थ्रिलर सीरीज को वायकाम 18 कंपनी रिलीज करने जा रही है।

इस वेब सीरीज में शमिता शेट्टी के अलावा फिल्म दंगल में आमिर खान के भतीजे का रोल करने वाले आयुष्मान खुराना के भाई अपरक्षित खुराना के साथ साथ गौरव पांडे और रिद्धिमा पंडित हैं। गौरव पांडे को वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी वाली फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां में काफी पसंद किया गया।

रिद्धिमा पंडित ने हाल ही में उनके डेली के टीवी शो हमारी बहू रजनीकांत में पसंद किया गया। खुद शमिता शेट्टी सन 2009 में बिग बास के तीसरे सीजन में हिस्सा ले चुकी हैं और इसके बाद दो साल पहले 2015 में वे डांस शो झलक दिखला जा के आठवें सीजन में नजर आई थीं।

फिल्मों में शमिता की शुरुआत यशराज में बनी आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें से हुई। इसके बाद उन्होंने अजय देवगन के साथ अनुभव सिन्हा की कैश, अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ क्राइम थ्रिलर फरेब और इमरान हाश्मी के साथ जहर फिल्मों के अलावा बोनी कपूर की फिल्म बेवफा में काम किया, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया।