पचासी वर्षीय शांति देवी ने पीएम केयर फंड में दिए एक लाख रुपये

0
593
शांति देवी
चमोली जिले के गौचर गांव की वयोवृद्ध शांति देवी ने कोराना से जंग लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए पीएम केयर फंड में एक लाख रुपये की मदद की है।
शांति देवी (85) ऑनरेरी कैप्टन स्वर्गीय महिपाल सिह गुसाई की पत्नी हैं। उनके पति तृतीय गढ़वाल राइफल्स से सेवानिवृत्त हुए थे। शांति देवी ने देश में इस संकट की घड़ी में पीएम केयर फंड में एक लाख रुपये की राशि दान कर गौचर ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शांति देवी कहती हैं कि कठिन घड़ी में देश की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है। सभी का जीवन सुरक्षित रहेगा तभी देश रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आठ अप्रैल को भी गौचर की 65 वर्षीय देवकी देवी ने दस लाख रुपये पीएम केयर फंड को दान किये थे। इसके लिए उनकी राष्ट्रपति, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद व विधायकों के साथ स्थानीय लोगों ने सराहना की थी।