कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि का शॉप शूटर नीरज गिरफ्तार

0
851

हरिद्वार। कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के शॉर्प शूटर नीरज उर्फ पंडित को रुड़की पुलिस ने एक तमंचे और एक किलो गांजे व करीब दो सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। पूर्व में भी आरोपी नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हैं।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के निर्देशों पर जनपद पुलिस रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। देहात क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्त को मुस्तैदी के साथ कर रही है। शुक्रवार की रात्रि रुड़की कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ रात्रि में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कलियर सब्जी मंडी तिराहे के पास पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उक्त युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि के शॉर्प शूटर नीरज उर्फ पंडित पुत्र सुनील निवासी मेन मार्केट घंटाघर, बल्लभगढ़ थाना छायसा, जिला फरीदाबार हरियाणा के रूप में की। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा और नशे का सामान बरामद हुआ। आरोपी नीरज ने 25 जनवरी 2016 को प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर सफाई नायक बसंत की गोली मारकर हत्या की थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी नीरज पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।