पहाड़ी संगीत को नया जीवन दे रहे हैं शाश्वत जे पंडित

0
2527

उत्तराखंड मे प्रतिभा का भरमार है, चाहें वह कोई भी क्षेत्र हो, हर तरह की प्रतिभा आपको देखने को मिलेगी। ऐसे ही एक प्रतिभावान संगीतकार हैं देवप्रयाग के 29 साल के शाश्वत जे पंडित। यूं तो यह गाते बहुत अच्छा हैं लेकिन पढ़ाई में भी यह किसी से कम नहीं। बायोटेक्नालाजी में एमएसई और एम.फिल, और उसके बाद वोकल्स में प्रभाकर किया है शाश्वत ने।

परिवार में दो जुड़वा बहनें जिनकी शादी हो चुकी हैं और मां हैं। पिताजी का दो साल पहले देहांत हो गया था। एक संगीतकार की हाबी वैसे पूछने की बात है लेकिन शाश्वत ने बताया कि उन्हें नए तरह का संगीत खोजना पसंद हैं, इसके अलावा इंटरनेट सर्फिंग करना, बैडमिंटन खेलना आदि पसंद हैं लेकिन सबसे ज्यादा समय वह अपने म्यूजिक प्रोडक्शन को देते हैं। शाश्वत क्रिएटिविटी में विश्वास रखते हैं इसलिए वह अपना ज्यादा समय क्रिएटिव कामों में देते हैं।शाश्वत ने अपने घर में अपना म्यूजिक स्टूडियों बनाया है जिसपर बैठकर वह घंटों तक तरह-तरह के म्यूजिक को बनाते हैं।

शाश्वत हमेशा से ही संगीत से जुड़ाव रखते थे शायद इसलिए इतनी पढ़ाई करने के बाद भी उन्होंने अपना पैशन कभी नहीं छोड़ा। पारंपरिक उत्तराखंडी संगीत को ऊचाईंयों तक लेकर जाना शाश्वत का सपना है। अपने सपने को पूरा करने के लिए शाश्वत दिन रात एक कर रहे हैं। एक अच्छा इंसान बनना शायद हर कोई चाहता है लेकिन कुछ हटकर करना केवल गिने चुने लोग ही जानते हैं। इन्हीं कुछ लोगों में शाश्वत ने भी अपनी जगह पहाड़ी लोगों के बीच बना ली है। एक के बाद एक अपने एल्बम कवर के जरिए शाश्वत हर पहाड़ी के पसंदीदा म्यूजिशियन बन चुके हैं। यूट्यूब पर अपने कवर के जरिए शाश्वत अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े हुए हैं। आज से कुछ साल बाद शाश्वत पहाड़ी संगीत को एक बहुत ऊंचे मुकाम पर देखना चाहते है और इसके लिए वह अपने स्तर पर काम करना शुरु कर चुके हैं।

आजकल शाश्वत पहाड़ी गानों को रिडिजाईन करके उनके कवर कर रहे हैं,इन कवर गानों को शाश्वत यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं इतना ही नहीं इस समय शाश्वत के 1-2 लाख फाॅलोवर हैं जो इनके काम की सराहना करते हैं। इसके अलावा शाश्वत कुछ ऐसा कर रहे हैं जो आज तक के उत्तराखंड इतिहास में पहली बार है वह यूट्यूब के माध्यम से लोगों को गढ़वाली संगीत सिखाने का लेसन देते हैं।आनलाईन गढ़वाली लेसन के माध्यम से शाश्वत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पहाड़ी संगीत की तरफ आर्कषित करना चाहते हैं।

9825f1da-3818-416a-91fb-bc69d116171d

आने वाले समय में शाश्वत के कुछ और गानें आने वाले हैं इसके अलावा उनका खुद का कंपोज किया हुआ म्यूजिक भी श्रोताओं के बीच आने वाला है। अपने सभी गानों को वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों के बीच लेकर आऐंगे। अपने म्यूजिक के माध्यम से शाश्वत उन युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं जो अपने प्रदेश से बाहर रहते हैं और अपनी भाषा बोलने में हिचकिचाते और शर्माते हैं। शाश्वत अपने संगीत और अपने आनलाईन ट्यूटोरियल के माध्यम से लोगों के बीच पहाड़ी भाषा को एक सम्मानजनक स्थान देना चाहते हैं।

शाश्वत से यह पूछे जाने पर की इतनी पढ़ाई करने के बाद संगीत की तरफ रुख करने की कोई खास वजह इसपर उनका जवाब था कि मैं पढ़ाईं में हमेशा से अच्छा था और थोड़ी और मेहनत के बाद शायद मैं साइंटिसिट भी बन जाता लेकिन साइंटिसिट बनकर शायद मैं केवल एक ही क्षेत्र में आगे बढ़ पाता। फिर शाश्वत ने निर्णय लिया कि वह अपनी क्रिएटिवीटो को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और उन्होंने संगीत को ही अपना सब कुछ बना लिया। पिछले चार साल से शाश्वत दून इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक डिर्पाटमेंट में एचओडी के पद पर काम कर रहे हैं और वह अपने काम से बहुत खुश हैं।

शाश्वत एक साइंस बेकग्राउंड के छात्र हैं लेकिन फिर भी म्यूजिक में उनकी जान बसती हैं।वह हर रोज नया करने के लिए तैयार रहते हैं, और काम भी अपने पसंदीदा क्षेत्र म्यूजिक में ही कर रहे तो भविष्य की चिंता शाश्वत करते भी नहीं। उनका मुख्य काम है नए म्यूजिक को ढूंढ़ना।

559a07df-d95f-437e-ac98-ecacad0bee49

आपको बतादें कि शाश्वत ने इंडियान आयडल 6 में टाप 25 गायकों में अपनी जगह बनाई थी और शाश्वता का पहला गाना ”बोल चिठ्ठी किलै नी भेजी” लोगों के बीच इतना वायरल हुआ कि आज इस गाने को पसंद करने की संख्या ओरिजिनल चिठ्ठी गाने से ज्यादा है। इसके अलावा शाश्वत को उनके काम यानि की पहाड़ की संस्कृति को बचाने और उसे लोगों तक पहुचाने के लिए ”उत्तराखंड श्री अवार्ड से साल 2016” में पूर्व सीएम हरीश रावत के हाथों से नवाजा गया है।यह पल ऐसे हैं कि शाश्वत वह अपनी जिंदगी में कभी नही भूल सकते। शाश्नवत की चाह हैं कि अपनी संस्कृति और अपनी परंपरा के लिए वह इतना काम करें कि राज्य में एक और पद्मश्री अवार्ड आए और उसके लिए काम करना उन्होंने शुरु कर दिया है।

टीम न्यूज़पोस्ट की तरफ से शाश्वत को उनके आने वाल कवर एल्बम के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।