25 मई से शुरु हो सकता है दिल्ली-देहरादून शताब्दी का सफर

0
879

देहरादून से सफर करने वाले और दिल्ली से दून आने वाले टूरिस्ट के लिए एक खुशखबरी है। कुछ ही दिनों मे नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक बार फिर अपने पूराने शेड्यूल से सफर कराना शुरु करेगी। जी हां लगभग 36 दिन से दून स्टेशन के रेलवे ट्रेक के मरम्मत की वजह से बहुत सी ट्रेनों को केवल हरिद्वार स्टेशन तक आने की परमिशन थी।

17 अप्रैल से सभी ट्रेन जो देहरादून से चलाई जाती है, उनका आपरेशन हरिद्वार शिफ्ट कर दिय गया था लेकिन 36 दिनों के रेनोवेशन कार्य के बाद उनका आपरेशन एक बार फिर अपने शेड्यूल टाईम से देहरादून से शुरु कर दिया जाएगा। लेकिन रेनोवेशन कार्य को ध्यान में रखते हुए हो सकता है यात्रियों को कुछ दिन का इंतजार और करना पड़े।

वहीं देहरादून रेलवे सुप्रीडेंन्डेंट करतार सिंह के मुताबिक शताब्दी के चलने की अभी तक कोई सूचना नहीं है, जबकि 22 मई तक का समय शताब्दी के लिए दिया गया था लेकिन अभी इसपर कुछ कहा नही जा सकता। उन्होंने कहा कि नई लाइन तो ठीक कर दी गई है लेकिन उसके पैरलल काम चल रहा है, बावजूद इसके अगर हमें कहा जाएगा ट्रेन चलाने के लिए तो ट्रेन चल जाएगी। लेकिन साथ में चल रहे लाइन पर काम होने की वजह से थोड़ी दिक्कत जरुर आएगी।

मुरादाबाद डिवीजन के अंदर आने वाले देहरादून रेलवे स्टेशन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर प्रमोद कुमार, ने बताया कि रेनोवेशन का काम अब तक पूरा हो जाना चाहिए लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने वाले 2-3 दिन के अंदर देहरादून आने वाली ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा। हालांकि हम पूरी कोशिश करेंगे की आने वाली 25-26 मई से दिल्ली से आने वाली शताब्दी ट्रेन का संचालन अपने ओरिजनल शेड्यूल से शुरु हो जाए।