क्या हुआ जब इंजीनियरिंग के छात्रों ने शौर्य डोभाल से किए करियर को लेकर सवाल

0
830

(गोपेश्वर) दि इकोनोमिक्स काॅलेज आॅफ लंदन से शिक्षा पाए इंडिया फाउंडेशन के निदेशक शौर्य डोभाल से इंजीनियरिंग कालेज कोठियालसैण के छात्रों ने करियर से जुड़े सवाल किए और दुनिया में विश्वविद्यालयी तथा तकनीकी शिक्षा के बारे में हो रहे नित नये प्रयोगों के बारे में भी पूछा।
गुरुवार को शौर्य डोभाल इंजीनियरिंग कालेज में करियर कांउसिंलिंग की फैकेल्टी के रूप में दिखे। छात्र-छात्राओं ने पूछा कि रोजगार की संभावनाओं के लिए सरकार क्या कर रही है। भारत में इंजीनियरिंग व अन्य तकनीकी शिक्षा से जुडे लाखों छात्र-छात्राओं का क्या भविष्य है। शौर्य डोभाल ने टिप्स देते हुए कहा कि अब रोजगार मांगने से बजाय रोजगार सृजन का उदाहरण बनाना चाहिए कहा कि दुनिया के अग्रणी राष्ट्र स्वरोजगार को प्रेरित कर रहे है। भारत तेजी से इस नई दुनिया में सशक्त भूमिका निभा रहा है। उन्होंने युवाओं को विजनरी होने की बात कही। कहा कि थींक आलवेज पोजेटिव, डू न्यू वर्क एंड विजन। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की भी उन्होंने तारीफ की। तथा इंजीनियंरिंग कालेज में संचालित इस योजना को एक सफल उपलब्धि बताया। 

शौर्य डोभाल ने जनकल्याण समिति के माध्यम से संचालित हिमाद्री प्रशिक्षण केंद्र में कौशल विकास केंद्र का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि युवाशक्ति को कौशल विकास केंद्र में संचालित योजनाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य संवारना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी अजेंद्र अजय ने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से युवक व युवतियां आजीविका में सुधार ला सकती हैं। इस मौके पर संस्था सचिव सुभाष चमोली ने संस्था के क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र में सिलाई-कड़ाई प्रशिक्षण में 40 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में राषट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल की उत्तराखंड और खासतौर पर पौड़ी क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है। इसे साफतौर पर शौर्य का आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी और अपनी दावेदारी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।