महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े भक्त

0
869

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर के शिवालयों में महाशिवरात्री पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर नगरभर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ देर रात्री से ही जुटने लगी थी। मंदिर खुलते ही भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और पूजन करते नजर आए।
शिवालयों में देर रात से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदिरों में महिला मंडलियां भजन व शिव का भेष धारण कर बालक-बालिकाएं शिव तांडव करते नजर आए। जगह-जगह भक्तों द्वार शिव प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
मंगलवार को देहरादून के प्रमुख मंदिरों में टपकेश्वर, पृथ्वीनाथ मंदिर, किद्दूवाला-रायपुर स्थित शिवमंदिर, राजपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी, पलटन बाजार जंगम शिवालय, नागेश्वर मंदिर डाकरा, नेहरु कॉलोनी सनातम धर्म मंदिर, प्रेमनगर के सनातन धर्म मंदिर, धर्मपुर स्थित राधास्वामी मंदिर आदि जगहों पर मध्यरात्रि से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई थीं घंटियां और शंख व बम-बम के जयकारें के स्वर लगातार गूंज रह रहे थे।
भगवान भोले पर जल चढ़ाने के लिए महिला-पुरुष बेल पत्र, धतूरा व बेर लेकर कतारों में खड़े थे। भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर सेवा दल व समाजसेवी संगठनों की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। चकराता रोड स्थित शनिदेव मंदिर पर भक्तों शिव तांडव करते नजर आए। इसके साथ ही भक्तों के लिए खास प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
टपकेश्वर मंदिर में भक्तों के हुजूम को संभालने के लिए सेवादल के सदस्य तैनात रहे। सीसीटीवी व पुलिस की मदद से व्यवस्थाओं को बनाने में सहयोग लिया गया। मंदिर में भीड़ बढ़ने पर भक्तों को कतारबद्ध किया गया। ठीक 12 बजते ही मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए गए। इसके बाद जलाभिषेक अनवरत जारी रहा। दूर दराज से आए भक्त जयबोले, बोल बम के उद्घोष लगाते हुए उत्साह से बढ़ते रहे।
सहारनपुर रोड स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में शाम को 2100 दीयों की भव्य रंगोली सजाई गई। इसके बाद दिगम्बर भागवत पुरी व पंडित भारत भूषण ने श्रद्धालुओं व सेवादारों के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आह्वान किया। मध्य रात्रि में सेवादारों व श्रद्धालुओं द्वारा हरिद्वार से लाए गंगाजल व पूजा की 51 प्रकार की अन्य सामग्रियों से श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक किया।
श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में महाशिवरात्रि पर्व पर तड़के जलाभिषेक शुरू हुआ। समिति पदाधिकारी रवि भाटिया के अनुसार जलाभिषेक के लिए मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। गंगाजल से भरा एक टैंकर हरिद्वार से लाया गया है।
हल्द्वानी नगर के पिपलेश्वर महादेव, आंवलेश्वर महादेव, नीलियम कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, मंगलपड़ाव स्थित प्राचीन शिव मंदिर, मुखानी शिव मंदिर, बेरीपड़ाव अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी। गोलापार के कालीचौड़ स्थित शिव मंदिर में आधी रात के बाद से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां महाशिवरात्रि पर विशेष मेला लगता है। रानीबाग स्थित सिद्धेश्वर शक्तिपीठ मंदिर में भी भक्तों की कतार लगी रही।