”मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी” की शूटिंग अवधि बढ़ी

0
808

नई दिल्ली, कंगना रनौत की आगामी बहुचर्चित फिल्म ”मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी” की शूटिंग को लेकर विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की आगे की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्देशन भूमिका कंगना ने स्वय संभाल ली है जबकि फिल्म के एक अन्य मुख्य कलाकार सोनू सूद ने फिल्म से नाता तोड़ लिया है।

अंतिम चरण की शूटिंग शुरू होने पर निर्माता ने यह महसूस किया कि फिल्म पहले के कथानक से दूर हट रही है, इसलिए इस हिस्से को दोबारा शूट करने का फैसला किया गया है। इसके कारण फिल्म का बजट 60 से 125 करोड़ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म भारतीय वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में रानी के बचपन, शादी और उनके बच्चे के जन्म के पहलुओं को दिखाने के साथ ही स्वधर्म और स्वराज की रक्षा के लिए उनकी शौर्यगाथा को शामिल किया गया है। इस फिल्म में लक्ष्मीबाई की हमशक्ल झलकारीबाई का किरदार भी खास रूप से उभारा गया है। झलकारीबाई दुश्मन को चकमा देने कि लिए लक्ष्मीबाई के रूप में भूमिका निभाती हैं। धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में अपनी भूमिका के जरिए घर-घर में आपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे झलकारीबाई की भूमिका निभा रही हैं।

इस फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें घोड़े पर सवार कंगना आक्रमक रूप से युद्ध लड़ते नज़र आ रही हैं।