‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की शूटिंग शुरू, अगले साल 13 मार्च को होगी रिलीज

0
513
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की शूटिंग  शुरू हो गई है। यह फिल्म फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के सीक्वल है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। उनके साथ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में ‘बधाई हो’ की सह कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी फिर नजर आने वाली है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की शूटिंग से पहले मुहूर्त की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ट्वीट किया-‘मंगलवार के इस शुभ मुहूर्त पर प्रस्तुत करते हैं ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’। आज से फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ शूटिंग शुरू हो गई है। आनंद एल राय और आयुष्मान खुराना के साथ अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 13 मार्च 2020 को रिलीज हो रही है।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के मुहूर्त पूजा की फोटो शेयर किया है। तरण ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई। अगले साल 13 मार्च को फिल्म रिलीज होगी। हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। भूषण कुमार और आनंद एल राय द्वारा संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आंनद एल राय और फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने पहले भी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘जीरो’ में साथ काम किया था। फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का सीक्वल है। यह फिल्म समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है।