शटर तोड़कर मोबाइल की दुकान में चाेरी

0
909
भाजपा

देहरादून, सोमवार की रात गढ़ी कैंट स्थित मोबाइल की दुकान अग्रवाल बिजनेस सेंटर का शटर तोड़कर चोरों ने करीब 70 मोबाइल हैड सेट चोरी कर लिए। थाना कैंट पुलिस पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को गढ़ी कैंट निवासी अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल बिजनेस सेंटर के नाम से गढ़ी कैंट में उसकी मोबाइल की दुकान है। सोमवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर विभिन्न कंपनी के 60-70 पीस मोबाइल चोरी कर ले गये। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगल रही है।