पर्यटकों के आने से व्यापारियों के खिले चेहरे

0
719

चकराता। चकराता क्षेत्र में पर्यटकों के आने से बाजारों में रौनक लौटने लगी है, जिससें व्यवासाय में बढ़ोत्तरी होने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

हिमपात नहीं होने से चकराता क्षेत्र के बाजारों से रोनक गायब हो गई थी, इसके चलते वहां पर्यटकों का आना कम सा हो गया और जिसका सीधा असर उनके व्यवसाय पर होने लगा, लेकिन जैसे ही हिमपात होना शुरू हुई, पर्यटकों आगमन तेजी से शुरू हो गया और छावनी बाजार क्षेत्र के व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। पर्यटकों के आने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश के चलते क्षेत्र के मार्ग बंद होने के कारण चकराता क्षेत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आने वालो पर्यटकों की आमद शून्य हो गई थी, जिससे व्यापारी व होटल व्यापारी बहुत परेशान हो गए थे।
बीते दो दिनों से पर्यटकों का आवागमन बढ़ा है और पर्यटक स्थल गुलजार होने के साथ स्थानीय बाजारों में भी रौनक लौट आई है, जो गुरुवार को छावनी बाजार चकराता में पर्यटकों की काफी संख्या देखने को मिली। पर्यटक स्थल टाइगर फॉल, चुरानी, राम ताल गार्डन, चिलमिरी में चहल पहल देखने को मिल रही है। छावनी बाजार के होटल मालिक विवेक अग्रवाल का कहना है कि लंबे समय बाद पर्यटकों की इतनी संख्या दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि तीन माह से क्षेत्र में एक भी पर्यटक नजर नहीं आ रहे थे, जिससे पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप था, लेकिन दो दिनों से उनके आने से राहत मिली है। मौसम सुहाना है और पर्वतीय क्षेत्रों का नजारा बहुत ही सुंदर और विहंगम है, जिससे चलते सैलानी भी खुश नजर आ रहे हैं।