गंगा प्रहरी टीम ने अभियान चलाकर पाॅलिथीन विक्रेताओं का काटा चालान

0
747

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा गठित गंगा प्रहरी टीम ने पाॅलिथीन मुक्त हरिद्वार अभियान के अंतर्गत हरिद्वार और ज्वालापुर क्षेत्र के बाजारों में ग्राहक बन छापामारी की। इस दौरान सभी विक्रेताओं का पाॅलिथीन प्रयोग करने व बढ़ावा देने पर पांच हजार रूपये का चालान काटा गया।
गंगा को स्वच्छ रखने व हरकी पैड़ी क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने गंगा प्रहरी टीम का गठन किया था। बुधवार को गंगा प्रहरियों ने साधारण वेशभूषा में बाजार में जाकर दुकानदारों से सामान खरीदा। विक्रेताओं द्वारा सभी सामान पाॅलिथीन में विक्रय किया गया। जिस पर प्रशासन द्वारा विक्रेताओं का चालान काटा गया।
इन प्रहरियों द्वारा अशोक प्रोविजन स्टोर, पूजा प्रोविजन स्टोर, अमित कम्यूनिकेषन रेलवे रोड हरिद्वार, राजेष प्रोविजन स्टोर बड़ी सब्जी मण्डी हरिद्वार, नारायण पंसारी अपर रोड पालीवाल धर्मषाला के पास, दुर्गा बर्तन वाला अपर रोड कोतवाली हरिद्वार, तरूण प्रोविजन स्टोर पीठ बाजार ज्वालापुर, आशु प्रोविजन स्टोर पीठ बाजार ज्वालापुर, सांई राम प्रो. स्टोर पीठ बाजार ज्वालापुर, दिप्ती टेªडर्स पीठ बाजार ज्वालापुर, भारत फू्रट्स मेन बाजार ज्वालापुर, लक्ष्मी प्रो.स्टोर मेन बाजार ज्वालाुपर सहित अनेक दुकानों पर अभियान चलाया।