बाजारों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, खूब हो रही तिरंगे की बिक्री

0
727
हरिद्वार, आगामी 15 अगस्त को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुए भारत को पूरे 72 साल हो जाएंगे। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही धर्म की राजधानी कहे जानें वाले हरिद्वार के  बाजारों में भी देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा है। 15 अगस्त को लेकर विशेष दुकानें लगी हुई हैं। इस बार बाजार में खास तरह के बैच और हैंड बैंड बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिनकी खरीददारी जमकर की जा रही है।
बाजारों में इन दिनों कपड़े और कागज से तैयार किए गए तिरंगे की बिक्री खूब बढ़ गई है। वहीं बाजारों में स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी अन्य चीजों की खरीदारी भी खूब की जा रही है। जिसमें छोटे-बढ़े आकर के तिरंगे झंडे, हैंड बैंड, टोपी, बैज, स्टीकर्स इत्यादि शामिल हैं।
स्थानीय व्यापारी पवन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्कूली बच्चे जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिनकी कीमत पांच रुपये से शुरू होकर 50 रुपए तक है। उन्होंने बताया कि बच्चों में तिरंगा झंडे को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। 15 अगस्त का दिन इस बार के लिए खास मायने रखता है, इस साल पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के साथ भाई बहन के प्यार का प्रतीक इस पवित्र त्योहार रक्षाबंधन भी है।
15 अगस्त को लेकर विशेष दुकान लगी हुई हैं। लोग पूरे परिवार के साथ राष्ट्रीय पर्व के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दिए जाने के बाद देशभति का जज्बा कुछ खास दिखाई दे रहा है। जिस कारण तिरंगे की जमकर बिक्री हो रही है।