मसूरी, दो दुकानो में शार्ट सर्किट से आग लगी

0
782

पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बड़ा हादसा होते होते बचा। मसूरी का मशहूर गनहिल जहां शार्ट सर्किट की वजह से गिफ्ट और गेम की दो दुकानों में आग लग गई।

यह दोनों दुकाने पहाड़ की ऊंची चोटी पर होने की वजह से यहां फायर की गाड़ियां नही पहुंच पाई ।लोकल लोगों की हिम्मत और मदद से आग पर काबू पाया गया जिसकी वजह से आसपास की दुकानों में आग को फैलने से रोका जा सका।हालांकि दोनों दुकानों में ज्यादा आग लगने की वजह से दुकानदार मुकेश कुमार और फुरखान को लाखों का नुकसान हो गया।यह दुर्घटना दिन में होने की वजह से और ज्यादा पर्यटक ना होने की वजह से एक बहुत बड़ी अनहोनी टल गई।