ऋषिकेश के न्यू कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

0
689

ऋषिकेश, स्थित टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन के मुख्यालय में स्थित न्यू कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग फायर इक्विपमेंट के नहीं नहीं कोई इंतजाम लोगों की सूझबूझ से टला हादसा

ऋषिकेश, देश को बिजली और पानी देने वाली टीएचडीसी की प्रगति पुरम में स्थित न्यू कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गई जब कॉलोनी को सप्लाई की जाने वाले बिजली के जंक्शन बॉक्स में अचानक आग लग गई और यह भीषण आग धीरे धीरे फैलने लगी।

कॉलोनी के लोगों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया जल्दी से लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर इस आग को बुझाने के लिए मशक्कत चालू की जिसकी चपेट में आने वाले 6 क्वार्टर बच गए और एक बड़ा हादसा लोगों की सूझबूझ से टल गया।

ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी बड़ी कंपनी के आवासीय भवनों में आग से सुरक्षा के उपकरण क्यों नहीं लगाए गए हैं, इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है अगर यह आग बड़ा रुप ले लेती तो इसकी चपेट में लगभग 12 परिवार आ जाते जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। टीएचडीसी के मुख्यालय ऋषिकेश प्रगति पुरम में इस तरह की लापरवाही यहां के सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशान लगाती है जब इस पर जानकारी लेने के लिए अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो सब पल्ला झाड़ते नजर आए