निकाय चुनाव: कई प्रत्याशियों के खातों में मिली खामियां

0
573

देहरादून, निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस सहित कई प्रत्याशियों के व्यय लेखें में खामियां पाई गई है। सभी प्रत्याशियों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी/नगर प्रमुख नगर निगम ने बताया कि स्थानीय नागर निकाय चुनाव में नगर निगम देहरादून के अन्तर्गत नगर प्रमुख के लिए निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे कार्मिकों के निर्वाचन व्यय लेखे की प्रथम जांच की गई। जांच में विभिन्न प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय लेखें में विसंगतियां पाई गयी हैं। जिनमें भारतीय जनता पाटी से नगर प्रमुख के प्रत्याशी सुनील उनियाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रजनी रावत, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल प्रत्याशी विजय कुमार बौड़ाई, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अंजना वालिया, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी विभूति, लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रामसुख, निर्दलीय प्रत्याशी अभय जोशी, जगमोहन मेहन्दीरता, विजय जंगवान, सरदार खान (पप्पू), के लेखे में विंसगतियां पाई गई है। ऐसे सभी प्रत्याशियों को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।