सिक्खों के विरोध के चलते नहीं चला फिल्म मनमर्जियां का शो

0
716

(हरिद्वार) सिक्ख समाज के विरोध के चलते फिल्म मनमर्जियां का शो गुरुवार को नहीं चल सका। सिखों ने पेंटागन में चल रही फिल्म को बंद कराया गया। सिख समाज के सैकड़ों युवाओं ने वेब सिनेमा हॉल पहुंचकर फिल्म के पोस्टर बैनर हटवा दिए। सिखों के विरोध को देखते हुए पेंटागन माल के आसपास भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि शासन प्रशासन को अवगत कराने के पश्चात मनमर्जियां फिल्म का प्रसारण किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। फिल्म में सिख धर्म के विरुद्ध कई सीन दिखाए गए हैं। जिसका सिख समाज विरोध कर रहा है। कहा कि वेब सिनेमा संचालकों को फिल्म के प्रसारण को लेकर सिख समाज द्वारा समझाया गया है। वह भी सिख समाज की भावनाओं को देखते हुए फिल्म का प्रसारण स्वयं ही न होनें दें। जिससे किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होगा। कहा कि जिला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें जिससे किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। बताया कि सिख समाज के विरोध के पश्चात वेब सिनेमा संचालक गलत सीन काटने के पश्चात फिल्म का प्रसारण करेंगे। बाबा पंडित ने कहा कि शासन प्रशासन को सिख समाज की भावनाओं को समझना चाहिए। शिकायत के पश्चात भी फिल्म के पोस्टर बैनर पेंटागन मॉल सिनेमाघर में लगाए जाना गलत है। उन्होंने कहा कि मनमर्जियां फिल्म में सिख समाज की छवि को धूमिल करन का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेंसर बोर्ड तत्काल गलत फिल्म में फिल्माए गलत सीनों को तत्काल संज्ञान लेकर हटाए वरना विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध करने वालों में हरभजन सिंह, सोनू सिंह, सत्यपाल सिंह, सुखदेव सिंह विरदी, रणजीत सिंह, टेक सिंह, सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे।