बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के लिए श्रद्धा कपूर भी पहुँची टिहरी

0
895

डोईवाला। अपनी नई फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के लिए फ़िल्म की हिरोइन श्रद्धा कपूर भी पहुँची टिहरी, इंडिगो की फ्लाइट से श्रद्धा कपूर अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ जोली ग्रांट एयर पोर्ट पहुँची। एयर पोर्ट पर जैसे ही श्रद्धा कपूर के आने की खबर प्रसंशको को लगी तो प्रसंशक फ़ोटो खिंचाने और सेल्फी लेने के लिये जमा हो गये लेकिन बाउंसर ओर पुलिस ने किसी को भी फ़ोटो नही लेने दी और श्रद्धा कपूर एयर पोर्ट से टिहरी के लिए रवाना हो गई। फ़िल्म के हीरो शहिद कपूर टीम के साथ पहले ही टिहरी पहुंच गये थे।

shraddha kapoor

गौरतलब है कि हाल-फिलहाल में सुनील सेठ्ठी, अजुर्न कपूर, सुशांत राजपूूत और सारा जैसे कई बड़े कलाकार उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठा चुके है। दरअसल ये सभी कलाकार यहां शूटिंग के लिए यहां आए थे। वहीं एक बार फिर एक और बड़े बॉलीवु़ड अभिनेता ने यहां अपना रुख किया।

बीते गुरुवार को अभिनेता शाहिद कपूर देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंंचे थे। शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू फ़िल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आएं है आपको बता दें बीते शुक्रवार से शाहिद और श्रद्धा की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग शुरु हो चुकी है।