सानिया के साथ बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रही हैं श्रद्धा कपूर

0
726

अगले शुक्रवार को श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना रिलीज होने जा रही है, जिसमें उन्होंने दाऊद की बहन हसीना की खतरनाक भूमिका निभाई है। श्रद्धा कपूर इस फिल्म का प्रमोशन पूरा करके इन दिनो हैदराबाद में हैं, जहां वे अपनी आने वाली दो फिल्मों की शूटिंग की तैयारियो में व्यस्त हो गई हैं।

एक फिल्म बाहुबली फेम हीरो प्रबास के साथ साहो है, जिसमें उनको हीरोइन बनाया गया है। इस फिल्म के अलावा भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की जिंदगी पर बनने जा रही फिल्म के लिए वे खुद साइना से ट्रेनिंग ले रही हैं। ये ट्रेनिंग हैदराबाद में साइना के ट्रेनिंग सेंटर पर हो रही है। साइना की बायोपिक का निर्माण सोनू सूद कर रहे हैं और माना जा रहा है कि हैदराबाद में श्रद्धा अपनी दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ करेंगी, ऐसे संकेत मिल रहे हैं।