श्रद्धा कपूर की ‘हसीना पारकर’ 18 अगस्त को होगी रिलीज

0
728

श्रद्धा कपूर की चर्चित फिल्म हसीना पारकर की नई रिलीज डेट तय हो गई है। नई डेट के मुताबिक, ये फिल्म आगामी 18 अगस्त को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही थी। ये फिल्म इंडिया के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर बनी है।

अपूर्व लखिया ने इसका निर्देशन किया है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने हसीना का रोल किया है, जबकि पहली बार श्रद्धा इस फिल्म में अपने सगे भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ परदे पर नजर आएंगी। इस फिल्म में भी सिद्धार्थ और श्रद्धा बहन-भाई का रोल ही कर रहे हैं।

अंकुर भाटिया ने फिल्म में हसीना पारकर के पति का रोल किया है। हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ, जिसमें हसीना पहली बार अपने पूरे परिवार, पति तथा बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म का नया ट्रेलर मंगलवार 18 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। हसीना पारकर के लिए माना जाता है कि 1993 में मुंबई में बम धमाके के बाद दाऊद के दुबई भाग जाने के बाद मुंबई में डी कंपनी का सारा कारोबार हसीना ने खुद संभाला था।