‘मणिकर्णिका’ के प्रशंसको में श्रद्धा कपूर भी शामिल

0
566

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनाउत की आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर की फिल्म समीक्षको और फिल्म प्रमियो ने बहुत सरहना की है। यूट्यूब पर इस ट्रेलर को ढाई करोड लोगो ने देखा और साढ़े चार लाख लोगों ने इसे पसंद किया है। इन सब में एक नाम अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का भी है

श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा, ‘मैं कंगना की हिन्दी फिल्म जगत में उनकी यात्रा की प्रशंसा करती हूं। उन्होंने फिल्मों में अपनी रूल रेगुलेशन बनाए और अपनी शर्तों पर काम किया। मैं फिल्म मणिकर्णिका के लिए शुभकामनाएं देती हूं।

उल्लेखनीय है कि 3 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में कंगना की शानदार एक्टिंग, स्टंट्स, डायलॉग डिलिवरी सब कुछ उभर कर सामने आ रहा है। यही वजह है कि इसे सोशल मीडिया पर हाथों हाथ लिया जा रहा है।

कुछ यूजर्स फिल्म के धांसू वीएफएक्स की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग आलीशान ट्रीटमेंट देखकर हैरान हैं। कई ट्विटर यूजर्स ने तो इस फिल्म को कंगना की बेस्ट फिल्म ही करार दे दिया है। कंगना की यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।