अगले साल शादी कर सकती हैं श्रद्धा कपूर?

0
1627

मुंबई, बालीवुड की एक और जोड़ी के शादी में बंधन की चर्चा जोरों पर है। शक्ति कपूर की बेटी और बालीवुड की स्टार श्रद्धा कपूर को लेकर चर्चा है कि वे अगले साल अपने करीबी दोस्त रोहन श्रेष्ठा के साथ शादी कर सकती हैं।

रोहन श्रेष्ठा फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फोटोग्राफर राकेश श्रेष्ठा के बेटे हैं और रोहन भी फोटोग्राफी का काम करते हैं। बताया जाता है कि काफी लंबे समय से दोनों रिलेशनशिप में हैं और श्रद्धा उनके साथ जल्दी ही शादी को लेकर गंभीर हैं। रोहन से पहले श्रद्धा का नाम फरहान अख्तर के साथ जुड़ा था, जब वे फिल्म राक ऑन की सिक्वल में साथ काम कर रहे थे। उस वक्त कहा गया था कि शक्ति कपूर अपनी बेटी के फरहान के साथ रिश्ते के खिलाफ थे और इसी वजह से उनके बीच में दरार आई।

फरहान अख्तर अपनी पत्नी अधूना को तलाक दे चुके हैं और श्रद्धा के बाद वे मॉडल शिबानी दांडेकर के साथ रिश्ते में हैं। हाल ही में श्रद्धा उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब बैडमिंटन स्टार साईना नेहवाल की जिंदगी पर बन रही बायोपिक में से उनको हटाकर परिणीती चोपड़ा को लिया गया था।

श्रद्धा कपूर इन दिनों तीन फिल्मों में काम कर रही हैं, जिनमें से एक फिल्म साहो है, जिसमें वे बाहुबली फेम स्टार प्रबास के साथ जोड़ीदार हैं। दूसरी फिल्म स्ट्रीट डांस है, जिसमें उनके साथ वरुण धवन की जोड़ी है और तीसरी फिल्म छिछोरे में वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही हैं। श्रद्धा कपूर की मीडिया टीम ने इन खबरों पर कमेंट करने से इंकार कर दिया है।