श्रद्धा को भी नहीं बनना बागी

0
692

मुंबई, निर्माता साजिद नडियाडवाला की कंपनी ने काफी वक्त पहले टाइगर श्राफ को लेकर बागी फिल्म की तीसरी कड़ी बनाने की घोषणा कर दी थी। इन दिनों इस फिल्म में टाइगर के साथ काम करने वाली हीरोइन का मामला चर्चा में है। बागी की पहली किश्त में टाइगर की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ थी, तो बागी की दूसरी किश्त में हीरोइन के तौर पर दिशा पतानी को कास्ट किया गया था, जिनको निजी जिंदगी में टाइगर श्राफ की गर्लफ्रेंड माना जाता है। बागी की तीसरी कड़ी के लिए पहले सारा अली खान का नाम सामने आया था, लेकिन कहा जाता है कि सारा अली खान ने इस फिल्म में काम करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

सारा अली के बाद इस फिल्म के लिए बागी की पिछली दोनों कड़ियों की हीरोइनों श्रद्धा और दिशा को तीसरी कड़ी में कास्ट करने की बात सामने आई। अब साजिद नडियाडवाला की कंपनी के सूत्र बताते हैं कि श्रद्धा कपूर से इस फिल्म को लेकर संपर्क किया गया था, लेकिन सारा के बाद श्रद्धा कपूर ने भी इसके लिए मना कर दिया है। दिशा के भी इस फिल्म में काम करने को लेकर संशय है। कहा जाता है कि टाइगर के साथ दिशा के रिश्तों में इस वक्त सहजता नहीं है। सूत्रों का कहना है कि अभी इस रोल के लिए कई और अभिनेत्रियों से संपर्क किया जा रहा है, जिसमें टाइगर के साथ काम कर चुकीं कृति सेनन और निधि अग्रवाल से लेकर कीर्ति खरबंदा, यामी गौतम, जाह्नवी पटेल के नाम बताए जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मार्च के बाद शुरु होनी है।

टाइगर इन दिनों यशराज की फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे।