श्रमिक विकास संगठन का प्रदेश कार्यालय स्थापित

0
1421

देहरादून। मजदूर दिवस के अवसर पर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के अनुसांगिक संगठन ‘श्रमिक विकास संगठन'(एसवीएस) के प्रदेश कार्यालय का राजधानी देहरादून स्थित न्यू ग्रीन रोड में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल नाथ ने अपने संबोधन में कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के अधीन अनेक योजनाएं हैं, जिनके प्रति श्रमिक वर्ग में जन-जागरुकता लाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग देश के संविधान व श्रम कानूनों द्वारा प्रदत्त अपने अधिकारों को पहचाने और उन्हें पाने की लड़ाई लड़े। उन्होंने प्रदेश की भाजपा की त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार से मांग किया कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी श्रमिक आवास योजना लागू की जाए।
आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई ‘श्रमिक विकास संगठन’ ने मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के हित व विकास के लिए संगठित होकर संघर्ष किए जाने की प्रतिबद्धता की शपथ ली। कार्यालय का उद्धाटन पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष राव नसीम द्वारा राकेश मिश्रा (मुख्य प्रबंधक, बैक ऑफ बड़ौदा) व श्रमिक विकास संगठन के विशेष सलाहकार श्यामलाल राज (सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक) के विशेष आतिथ्य में किया गया।