आध्यात्मिक धर्म गुरु रविशंकर आठ को आएंगे हल्द्वानी

0
601

हल्द्वानी, आध्यात्मिक धर्म गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आठ मार्च को हल्द्वानी आएंगे। बताया जा रहा है कि अनुयायियों को जीवन जीने की कला, योग, सत्संग व सेवा के माध्यम से शरीर और मन को स्वस्थ बनाने के बारे में बताएंगे। उनके आगमन को लेकर अनुयायियों में उत्साह है।

आठ मार्च को पंतनगर एयरपोर्ट से रविशंकर सड़क मार्ग द्वारा हल्द्वानी पहुंचेंगे, शाम चार से पांच बजे तक सत्संग होगा। ग्राउंड में दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। आयोजकों की माने तो काशीपुर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा सहित आसपास के स्थानों से संस्था से जुड़े पंद्रह हजार लोग सत्संग में शिरकत करेंगे। महासत्संग के लिए एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में भव्य मंच तैयार है। मुख्य मंच से ग्राउंड के बीचोंबीच दस फीट चौड़ा व दौ सौ फीट लंबा रैंप बनाया गया है।

कार्यक्रम संयोजक रघुवीर सिंह कालाकोटी ने बताया कि इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त भजन गायक नितिन डाबर अपनी पूरी टीम के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे। तीनों मुख्य गेट खुले रहेंगे, जिसमें मंच के समीप के गेट से रविशंकर सत्संग में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहेगी। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने सत्संग में आने वाले लोगों से आयोजन स्थल तक आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है, जिससे ग्राउंड में पार्किंग की समस्या खड़ी न हो।