तो श्रुति खेवड़िया पीऐंगी पीएम मोदी के साथ चाय

0
718
मोदी

हरिद्वार, नगर निकाय चुनाव के चलते नेताओं ने जनता से वादे और जुमले तो बहुत किए थे। अब वही जुमले जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। धर्मनगरी में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने एक वादा किया था कि जो पार्षद प्रत्याशी अपने विपक्षी कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाएगा, उसको वह स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम मोदी के साथ चाय पिलवाएंगे।

हरकी पौड़ी सीट से बीजेपी की विजेता पार्षद श्रुति खेवड़िया ने महज 17 वोटों के फासले से यह काम कर दिखाया है। श्रुति खेवड़िया को हरकी पौड़ी वार्ड नंबर 7 से 1341 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं, उनके विपक्ष में खड़ी हुईं नीलम शर्मा को केवल 207 वोट प्राप्त हुए हैं।

हरिद्वार के वार्ड नंबर 7 हरकी पौड़ी में वोटों की कमी के चलते नीलम शर्मा की जमानत जब्त हो गई है। इस मुद्दे पर नवनिर्वाचित पार्षद श्रुति खेवड़िया से बताया कि अगर उनको पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ चाय पीने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए बहुत सौभाग्य की बात होगी। इस सिलसिले में उनकी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह पीएम मोदी के साथ चाय पिलाने वाला वादा मंत्री मदन कौशिक को जरूर याद दिलाने का प्रयास करेंगी।