कोतवाल के बयान पर भड़के लोग, हंगामा

0
645

रानीखेत, में चेन स्नेचिंग के मामले में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को कोतवाल ने पहली घटना बताने का तर्क दिया तो लोग भड़क उठे। लोगों ने जमकर कोतवाली में हंगामा काटा। हंगामे के बाद कोतवाल ने जल्द मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

रानीखेत कोतवाली के पास शनिवार शाम को एक महिला से मंगलसूत्र लूट लिया गया। कैंट बोर्ड के पास हाफमून कॉलोनी निवासी मोहनी बिष्ट के गले से मंगलसूत्र लूट के मामले में रविवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष कैलाश पांडे के नेतृत्व में लोग कोतवाली पहुंचे। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल देव व चंदन बिष्ट ने कोतवाल एमसी जोशी से शहर में चेन स्नेचिंग की पहली घटना का हवाला देते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की।

इस पर कोतवाल ने अजीब तर्क देकर लोगों को टालने की कोशिश की। कोतवाल की बात पर कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कोतवाल को खरी खोटी सुनाई। कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ने पर कोतवाल बैकफुट पर आ गए और शीघ्र मामले में कार्रवाई की बात कही। कोतवाल ने कहा कि मामले में दो टीमें लगाई गई हैं। शीघ्र ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।