कोटद्वार-दिल्ली रूट पर सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस सेवा शुरू

0
1282
कोटद्वार
FILE
कोटद्वार-दिल्ली के बीच प्रस्तावित नई रेलगाड़ी सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस सेवा बुधवार को विधिवत शुरू हो गई है। बुधवार को शाम 4 बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद ठीक चार बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई।
रेल मंत्री ने कहा कि वह सिद्धबली बाबा के दर्शन के लिए कोटद्वार आएंगे। रेल मंत्री ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, देश निरन्तर विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री नये भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। समाज का हर वर्ग संतुष्ट है।
रेलमंत्री ने इस अवसर को एतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि कोटद्वार से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी अधिक सहूलियत होगी। ट्रेन का नाम सिद्धबली एक्सप्रेस किए जाने से कोटद्वार के सुप्रसिद्ध सिद्धबली बाबा धाम को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को भारत का द्वार भी माना जाता था। रेल मंत्री ने कहा कि कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच के रूट पर करीब 15 किलोमीटर पर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य नहीं हुआ है, इसका डेढ़ माह के अंदर विद्युतीकरण कार्य पूरा किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। पहले उत्तराखण्ड को 186 करोड़ रुपये रेल बजट मिलता था, वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तराखण्ड का रेल बजट 23 गुना बढ़ाकर 4432 करोड़ रुपये किया गया है। उत्तराखण्ड में 216 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग 125 किलोमीटर रेल परियोजना को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने इस योजना के लिए 4200 करोड़ रुपये दिये हैं। उन्होंने इस योजना को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड की जनता से सहयोग मांगा।
रेल मंत्री ने कहा कि देहरादून रेलवे स्टेशन का 212 करोड़ रुपये से विकास होगा और उत्तराखण्ड के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए 190 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। ऋषिकेश-रायवाला के बीच रेलवे लाइन को डबलिंग करने के लिए सर्वे कर लिया गया है। कुम्भ को देखते हुए उत्तराखण्ड रेलवे में 100 करोड़ के काम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि योगनगरी का स्टेशन अदभुत है। इस स्टेशन को देश की जनता को सौंपने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करेंगे।
कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर आयेजित कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, लैंसडौन विधायक दलीप रावत, सहायक महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे दिल्ली नवीन गुलाटी, मंडल रेलवे प्रबन्धक मुरादाबाद तरूण प्रकाश, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक रेलवे मुरादाबाद रेखा शर्मा, सीनियर पीआरओ उत्तर रेलवे दिल्ली राजेश खरे, उपजिलाधिकारी कोटद्वार अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार विकास अवस्थी सहित रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं कोटद्वार की जनता उपस्थित रही।